Breaking
7 Nov 2024, Thu

Katni आर्यिका श्री ने बच्चों को आर्शीवाद देते कहा- अपना कार्य स्वयं करना और पढ़ाई प्रतिदिन करने का लें संकल्प

WhatsApp Image 2024 07 15 at 11.55.49 AM
...

कटनी। Katni दिगम्बर जैन समाज पंचायत  द्वारा संचालित आचार्य श्री शांति सागर संस्कार केंद्र की वार्षिक परीक्षा के परिणाम दिगम्बर जैन धर्मशाला में पूज्य आर्यिका मां 105 भावना मति माताजी ससंघ के सान्निध्य में घोषित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी स.सि.सुधीर कुमार जैन, एवं कोमलचंद जी जैन,व्ही.के.सिंघई द्वारा दीप प्रज्जवलन करने के पश्चात् आर्यिका श्री ने बच्चों को आर्शीवाद देते हुये कहा कि अपना कार्य अपने हाथों से स्वयं करना चाहिए और प्रतिदिन का कार्य और पढ़ाई प्रतिदिन करें।

यदि आगे के लिए टालते रहे तो यह वैसा ही होगा जैसे एक दिन में बहुत सारी मिठाई खाना लेकिन यह तो किसी के लिए भी संभव नहीं है। इसीलिए प्रतिदिन की पढ़ाई प्रतिदिन पूरी करें। इसी के साथ ही माताजी ने सभी बच्चों को यह संकल्प दिलाया कि वे मोबाइल और टीवी देख करके भोजन नहीं करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी पाठशाला की संचालिका ब्रह्मचारिणी मंजू दीदी, ब्र. स्मृति दीदी, ब्र. रूचि दीदी और ब्र. सिबी दीदी के साथ सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।

 
इसे भी पढ़ें-  माधव नगर बंगला लाइन में संचालित हो रही शराब की अवैध पैकारी स्थानीय लोगो ने बंद कराने एसपी से की मांग

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम