Breaking
15 Oct 2024, Tue

श्री कश्यप जयंती पर कसौधन वैश्य समाज ने निकाली शोभायात्रा

IMG 20240908 WA0017

कटनी – श्री कश्यप जयंती क़े अबसर पर प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी श्री कसौधन वैश्य सभा कटनी के तत्वाधान में श्री कश्यप जयंती समारोह का एक दिवसीय कार्यक्रम आज 8 धूमधाम से मनाया गया।

IMG 20240908 WA0023 IMG 20240908 WA0022 IMG 20240908 WA0021 IMG 20240908 WA0018

जिसके तारतम्य में आज सुबह से श्री कसौधन वैश्य सभा भवन गांधीगंज में पूजन एवं अर्चना एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के पश्चात प्रभात फेरी मुख्य मार्ग से होते हुए सिंधु झूलेलाल मंगलम भवन में सुरुचि भोज के साथ संपन्न हुयी।

उसके बाद संध्याकालीन बेला में मुख्य कार्यक्रम 7 बजे से श्री बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजन संध्या एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं स्वल्पाहार का आयोजन किया गया है आयोजन मे समाज की
श्री कसौधन वैश्य समाज नगर इकाई श्री कसौधन वैश्य समाज महिला मंडल श्री कसौधन वैश्य समाज नवयुवक मंडल इकाई का विशेष योगदान रहा l

   
इसे भी पढ़ें-  सतत प्रयासों को मिली सफलता,प्लाज़्मा मशीन की लाइसेंसिंग प्रक्रिया भी पूर्णयुवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने पत्राचार कर दिल्ली से पूरी कराई लाइसेंस प्रक्रिया

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता