कटनी – श्री कश्यप जयंती क़े अबसर पर प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी श्री कसौधन वैश्य सभा कटनी के तत्वाधान में श्री कश्यप जयंती समारोह का एक दिवसीय कार्यक्रम आज 8 धूमधाम से मनाया गया।
जिसके तारतम्य में आज सुबह से श्री कसौधन वैश्य सभा भवन गांधीगंज में पूजन एवं अर्चना एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के पश्चात प्रभात फेरी मुख्य मार्ग से होते हुए सिंधु झूलेलाल मंगलम भवन में सुरुचि भोज के साथ संपन्न हुयी।
उसके बाद संध्याकालीन बेला में मुख्य कार्यक्रम 7 बजे से श्री बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजन संध्या एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं स्वल्पाहार का आयोजन किया गया है आयोजन मे समाज की
श्री कसौधन वैश्य समाज नगर इकाई श्री कसौधन वैश्य समाज महिला मंडल श्री कसौधन वैश्य समाज नवयुवक मंडल इकाई का विशेष योगदान रहा l
You must be logged in to post a comment.