कटनी का गणेशोत्सव: आकर्षण का केंद्र बनी गणेश चौक की वाहक मूषक और स्वामी के बीच शतरंज खेलते यह प्रतिमा

IMG 20240908 WA0011

कटनी का गणेशोत्सव: आकर्षण का केंद्र बनी गणेश चौक की वाहक मूषक और स्वामी के बीच शतरंज खेलते यह प्रतिमा। जिला शतरंज संघ ने गणेश चौक में बुद्धिविनायक भगवान गणेश की मूर्ति अपने वाहन मूसक के साथ शतरंज खेलते हुए स्थापित की है जो जन आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

बुद्धि चातुर्य के इस खेल से प्राप्त सामर्थ कैसे एक सबल व्यक्तित्व का निर्माण कर समाज की विसंगतियों से पार पा सकती है इसका उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है ।

निश्चित ही सिद्धि सदन के द्वारा किया गया शतरंज का यह प्रोत्साहन नौनिहालों को शतरंज की ओर आकर्षित कर उन्हें सामाजिक चेतना से जोड़ने में सक्षम होगा। कटनी जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य अपने इस अभिनव कार्य से सामाजिक दायित्वों के सजग प्रहरी के रूप में अपने को स्थापित करने में सफल रह औरौं के लिए प्रेरणा श्रोत बने है।

इसे भी पढ़ें-  नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता