FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड।  ‘कांतारा’ के रक्त से धोकर रहूंगा… बस यहीं से कहानी शुरू होती और खत्म भी. ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर आ गया है. जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 2 मिनट 56 सेकंड के ट्रेलर में एक-एक सीन नया है।

Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

नई शक्तियां भी हैं, पर ‘कांतारा’ एकदम पुराना वाला है. क्लिप की शुरुआत होती है उसी बच्चे के साथ, जिसका सवाल का जवाब ‘कांतारा’ में अधूरा रह गया था. मेरे पिता इसी जगह से क्यों गायब हुए? उसका जवाब मिलेगा इस फिल्म में. जिसकी कहानी ऋषभ शेट्टी 2 अक्टूबर को लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं।

वो पत्थर, जिसको भगवान की तरह गांव वाले पूजते हैं और एक शख्स पर शक्तियां आती है. पर यह सब शुरू कहां से हुआ. एक राजा, उसकी प्रजा, लड़ाई लड़ते सैनिक और फिर पानी के अंदर मिला एक पत्थर. जिस पवित्र पत्थर का जिक्र पहली वाली फिल्म में भी देखने को मिला था. एक आवाज आती है- जब भी पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, ईश्वर धर्म की रक्षा करने के लिए अपने दूत पृथ्वी पर भेजते हैं. यूं तो फिल्म का ट्रेलर देखने के साथ ही हम आपको बताते हैं इसकी पांच बेस्ट चीजें, जो कांतारा चैप्टर 1 को ब्लॉकबस्टर बनाने की गारंटी है। Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

‘कांतारा चैप्टर 1’ की 5 बेहतरीन चीजें?
1. न दिखाया, न छिपाया: फिल्म के ट्रेलर को देखकर इतना हिंट मिल गया है कि कांतारा यानी ऋषभ ही वो दूत हैं. जो अधर्म को रोकने आ रहे हैं. गांव वालों को पत्थर मिला और फिर जिन आम लोगों के हाथ वो लगा. उस घर में कांतारा का जन्म हुआ. सबसे बेस्ट पार्ट है फिल्म की कहानी, जो पहली वाली फिल्म को हर सीन से जोड़ती है. खुद ऋषभ शेट्टी के कैरेक्टर को देखकर पुराना वाला ही फील आता है। Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

  1. VFX: अब क्योंकि इस बार फिल्म का बजट बढ़ा है, तो फिर वीएफएक्स पर भी तगड़ा खर्च किया गया है. ट्रेलर में एक सीन है, जहां शेर के सामने ऋषभ शेट्टी होते हैं. ट्रेलर में रात के अंधेरे में जंगलों में लड़ाई शुरू होती है. जो खूबसूरती से दिखाई गई है. पूरे ट्रेलर में कई खूबसूरत सीन्स हैं.

  2. बैकग्राउंड स्कोर: फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी बेहद मजे का है. B Ajaneesh Loknath ने फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम किया है. जो हर सीन को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फील करवा रहा है. एक गांव के विजुअल को वीएफएक्स से ज्यादा BGM ने ग्रैंड बना दिया है.

  3. ऋषभ शेट्टी: यूं तो फिल्म में और भी कई एक्टर्स हैं, पर ऋषभ शेट्टी ने जिस अंदाज में वापसी की है. वो बवाल है बवाल. एक-एक सीन में उनके एक्सप्रेशंस और उसपर एक्शन बेहद धमाकेदार है. ऋषभ शेट्टी हर एक सीन में एक जैसे ही लगते हैं, पर अपने अभिनय से उसे अलग बनाना जानते हैं. खास बात यह है कि एक्टर का एक्शन नंबर 1 है.

  4. दिलजीत दोसांझ की आवाज: 1 मिनट 50 सेकंड पर उनकी आवाज सुनाई देती है. ऐसा लगता है कि उन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड किया है. दिलजीत की आवाज सभी सीन्स को परफेक्ट बना रही हैं. क्योंकि उनकी आवाज काफी बुलंद है. खासकर इस ट्रैक के लिरिक्स भी बेहद जबरदस्त हैं।Kantara Chapter 1: ट्रेलर में दिखा पुराने कांतारा का नया रूप, फैंस बोले– गूसबंप्स गारंटीड

Back to top button