katniमध्यप्रदेश

झिंझरी पुलिस को मिली सफलता अबैध रूप से शराब की तशकरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा बाइक से 322 पाव शराब जप्त

झिंझरी पुलिस को मिली सफलता अबैध रूप से शराब की तशकरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा बाइक से 322 पाव शराब जप्

कटनी-नशा मुक्ति अभियान एवं अबैध शराब की तशकरी करने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा अवैध रूप से बडी मात्रा मे शराब का परिवहन करने बाले आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।
चौकी झिंझरी पुलिस को क्षेत्र भ्रमण व अपराध पतासाजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति स्कूटी मे प्लास्टिक की बोरी मे शराब लिये निवार तरफ से कैम्प की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर झिंझरी पुलिस व्दारा पावर हाउस के पीछे मैदान ग्राम भरौली मे घेराबन्दी कर स्कूटी सवार एक व्यक्ति के पकडे जाने पर उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू पिता हरिलाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम नन्हवारा थाना बडवारा जिला कटनी (म.प्र) का बताया जिसके कब्जे से दो बोरियों मे कुल 322 पाव (57.9 बल्क लीटर) शराब कीमती लगभग 33200/- रूपये को मय एक काले रंग की टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी जिसका पंजीयन क्रमाँक MP 21 S 4134 कीमती करीब 55000/-रूपये कुल कीमती 88200/- रुपये विडियोग्राफी करते हुये समझ गवाहान जप्त कर उक्त आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।
में चौकी प्रभारी उनि राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में प्र.आर. पंकज त्रिपाठी, आरक्षक सुरेश कोरी, आरक्षक अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button