Latest

पीपीपी मॉडल मेडिकल कॉलेज के विरोध में जन अधिकार मंच का 20 जनवरी को कटनी बंद का ऐलान

कटनी(YASH BHARAT.COM)। शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के स्थान पर पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल से मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव के विरोध में जिला जन अधिकार मंच ने आंदोलन का ऐलान किया है। मंच ने 20 जनवरी को शांतिपूर्ण कटनी बंद का आह्वान किया है। जन अधिकार मंच का कहना है कि पीपीपी मॉडल के तहत जिला चिकित्सालय को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को मिलने वाली मुफ्त और सस्ती चिकित्सा सुविधाएं समाप्त हो सकती हैं। मंच ने इसे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य अधिकारों पर सीधा हमला बताया है। विरोध कार्यक्रमों की रूपरेखा के तहत 18 जनवरी को काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। 19 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा जबकि 20 जनवरी को शांतिपूर्ण कटनी बंद रखकर सरकार के निर्णय के खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा। जन अधिकार मंच ने आम नागरिकों से आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है।

Back to top button