जैन समाज का तीन दिवसीय चार्तुमास निष्ठापन महोत्सव पर्व 7 नवंबर से

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जैन समाज के द्धारा परम पूज्य श्री 108 पदम सागर महाराज का तीन दिवसीय चार्तुमास निष्ठापन महोत्सव पर्व का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष पंचम जैन ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि आाचार्य श्री जी का 54 वॉ आचार्य पदारोहण दिवस एवं निष्ठापन हेतु श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान 07 नवबंर को प्रात: 7 बजे बड़े मंदिर में नित्य पूजा अभिषेक, शांतिधारा प्रात: 8 बजे, आचार्य पदारोहण दिवस पर 108 मंत्रों के उच्चारण द्वारा चरणभिषेक किया जाएगा। वहीं आचार्य श्री जी का पूजन एवं आचार्य छत्तीस का विधान शाम साढ़े 7 बजे होगा। कल्याण मंदिर विधान के अवसर पर 44 दीप प्रज्जवलन एवं 36 दीपकों द्वारा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ 8 नवबंर को प्रात: नित्य पूजा अभिषेक, शांतिधारा एवं शांतिविधान के साथ विश्व शांति महायज्ञ के पश्चात प्रात: 10 बजे कीर्ति स्तंभ में विराजित जिन बिम्बों का निष्ठापन किया जाएगा। 9 नंम्बवर को दोपहर 1 बजे जैन मीडिल स्कूल में विशाल पिच्छिका परिवर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हचारी लल्लन भैया एवं मोनू भैया द्वारा किया जायेगा। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगण्जैन बड़े मंदिर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का भव्य आयोजन श्रद्धालुजनों द्वारा किया जाएगा।







