जय हिंद, जय हिंद की सेना: Operation-Sindoor, जानें किस नेता ने क्या कहा इस जांबाज़ मिशन पर

जय हिंद, जय हिंद की सेना: Operation-Sindoor, जानें किस नेता ने क्या कहा इस जांबाज़ मिशन पर, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के ठीक 15 दिन बार भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. भारतीय की ओर से आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया. वहीं, भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनीतिक प्रतिक्रिया समाने आने शुरू हो गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के ठीक 15 दिन बार भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया. वहीं, भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनीतिक प्रतिक्रिया समाने आने शुरू हो गए हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान पर सेना द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक्स पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्री ने लिखा, ‘भारत माता की जय.’ इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना की सराहना की. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोग पर्यटक मारे गए थे.
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्रालय का बयान
रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में कुल 9 आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया.’ इसके साथ ही कहा गया, ‘हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र प्रकृति की रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर किस नेता ने क्या है?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘धर्मो रक्षति रक्षित: जय हिन्द!’ वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, ‘जय हिंद!’ इस बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयुष गोयल ने एक्स पर भारतीय सेना की अपरेशन की सराहना करते हुए लिखा, ‘भारत माता की जय.’ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने भी एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय’.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ परभारतीय सेना पर गर्व किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है.’ वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘हर हर महादेव वंदे मातरम्’.