Latest

Jagannath Rath Yatra: रूठे भगवान पहुंचे अपने घर, जगन्नाथ रथ यात्रा वापसी पर सैकड़ों भक्त हुए शामिल

Jagannath Rath Yatra: रूठे भगवान पहुंचे अपने घर, जगन्नाथ रथ यात्रा वापसी पर सैकड़ों भक्त हुए शामिल

Jagannath Rath Yatra: रूठे भगवान पहुंचे अपने घर, जगन्नाथ रथ यात्रा वापसी पर सैकड़ों भक्त  शामिल हुए।  जगत के पालनहार महाप्रभु जगन्नाथ जी की वापसी की रथ यात्रा पर आज रथयात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए । सब्जी मंडी स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान जगन्नाथ मंदिर
से सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकले स्वामी जगन्नाथ
रूठे भगवान जगन्नाथ अपने स्थान पर पहुंचे को महाप्रभु जगन्नाथ जी अपने भाई बलभद्र के साथ सुसज्जित रथ पर सवार होकर शहर के मुख्य मागों से होते हुए पुराना कमानिया गेट, दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, लक्ष्मीनारायण मंदिर, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए जगन्नाथ चौक पहुंचें । इधर महाप्रभु की भक्तों द्वारा महाआरती की गयी और भगवान गर्भ गृह में विराजमान किया गया भक्तो महाप्रभु की वापसी रथ यात्रा पर महाप्रभु की वापसी रथ यात्रा मार्ग को नगरवासियों द्वारा फूलों व आधुनिक साजसज्जा से सजाया गया इस दौरान रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह भगवान का आरती वंदन पूजन कर स्वागत किए गए की रथ यात्रा मे जगन्नाथ ट्रस्ट कमेटी क़े सदस्य भजन मण्डली राधा राधा मंडल क़े कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी इस दौरान सेकड़ो की संख्या मे शहर क़े नागरिक शामिल हुए

Back to top button