jabalpur

Jabalpur Update: 15 April तक PG औऱ PHD की परीक्षाएं रद्द, दूसरे प्रदेशों से आए छात्र परेशान

जबलपुर। वेटरनरी विश्वविद्यालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने विद्यार्थियों को तत्काल हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश को तत्काल लागू करने हुए हॉस्टल में रह रहे सभी विद्यार्थियों को जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस आदेश से उन विद्यार्थियों को दिक्कत हो गई है जो अन्य प्रदेश के आकर यहां रह रहे हैं।

 

हॉस्टल में रह रहे कई प्रदेशों के विद्यार्थी : दरअसल विवि में मध्यप्रदेश ही नहीं उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थी वेटरनरी महाविद्यालय जबलपुर में पढ़ते हैं। अब जब कॉलेज प्रशासन ने उन्हें जाने का फरमान सुना दिया है तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे घर जाएं तो जाएं कैसे। इस समय न तो ट्रेन में रिजर्वेशन मिल रहा है और ना ही निजी ट्रैक्सी।

 

आनलाइन परीक्षा कराने की रखी मांग : जबलपुर वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने विवि के डीन फैकल्टी डॉ.आरपीएस बघेल और कॉलेज डीन डॉ.आरके शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान पीजी और पीएचडी की परीक्षाओं को आनलाइन कराने संबंधित मांग उनके सामने रखी।

आठ अप्रैल को बैठक में होगा निर्णय :

इस पर डीन डॉ. शर्मा ने बताया कि फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और आठ अप्रैल को बैठक कर यह तय किया जाएगा कि यह परीक्षाएं कब और किस पैटर्न में ली जाएं। हालांकि सोमवार को होने वाली पीजी की परीक्षा को भी 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। अंतिम निर्णय प्रशासन 8 अप्रैल को लेगा।

Back to top button