जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता : खितौला बैंक गोल्ड डकैती के 4 आरोपी बिहार व झारखंड से गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद

जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता : खितौला बैंक गोल्ड डकैती के 4 आरोपी बिहार व झारखंड से गिरफ्तार, 50 लाख का माल बराम
जबलपुर- सिहोरा उपसंभाग के खितौला थाना क्षेत्र स्थित ESAF Small Finance Bank में 11 अगस्त को हुई सनसनीखेज गोल्ड डकैती का खुलासा करते हुए जबलपुर पुलिस ने मुख्य आरोपियों को बिहार और झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपए मूल्य का सोना, नगद, पिस्टल, जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर, औजार और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में जहांगीर आलम अंसारी (48), गोलू उर्फ रविकांत पासवान (24), उमेश पासवान (21) और हरिप्रसाद सोनी (52) शामिल हैं। ये सभी पहले से कई लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि बैंक डकैती में शामिल दो अन्य आरोपी और गलाया गया सोना अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में बिहार और झारखंड में लगातार दबिश दी जा रही है।
इस कार्रवाई में जबलपुर क्राइम ब्रांच, जिला पुलिस और एसटीएफ बिहार की टीमों ने मिलकर काम किया। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, पिस्टल, जिंदा कारतूस और गैस कटर भी जब्त किए।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक उदय मान, अंजुल अयांक मिश्रा, आदित्य सिंघारिया, एसडीपीओ सिहोरा, निरीक्षक शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी अर्चना जाट सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि डकैती की शेष कड़ियों का खुलासा किया जा सके।