
Jabalpur News Today: जबलपुर में दीपावली डेकोरेशन की दुकान और गोदाम में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत जलकर खाक। शनिवार तड़के जबलपुर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र गलगला मुकादमगंज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यहां एक तीन मंजिला दुकान और गोदाम में भीषण आग फैल गई।
ट्रिप लगाकर आग पर काबू पाया
आग में दीपावली के लिए रखे गए सजावटी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। नगर निगम की सात दमकल गाड़ियों ने लगभग 25 ट्रिप लगाकर आग पर काबू पाया। सौभाग्य रहा कि आग तड़के लगी, तब बाजार खाली था, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर तीनों मंजिलों तक फैल गई। दुकान के मालिक परमल तेलनी बताए जा रहे हैं।
इस घटना से आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत न होने से राहत मिली।