katniमध्यप्रदेश

पहले मैच मैं शहडोल संभाग को जबलपुर संभाग ने 4 विकेट से हराया

पहले मैच मैं शहडोल संभाग को जबलपुर संभाग ने 4 विकेट से हराय

विभागीय अधिकारी कर्मचारी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता मैं सौरभ राजपूत के ऑलराउंड प्रदर्शन से जबलपुर ने शहडोल संभाग को 4 विकेट से हराया।में शहडोल संभाग ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स मैं सभी विकेट खोकर 142 रन का लक्ष्य दिया। जबलपुर से मनोज शुक्ला ने 3 विकेट सौरभ राजपूत 2 विकेट शेखर पाठक , रामनरेश किफायती गेंदबाजी करते हुएने एक एक विकेट लिए। जवाब मैं जबलपुर डिविजन ने 14.5 ओवर्स मैं 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।
जबलपुर से सौरभ राजपूत ने नाबाद 53 रन , पवन 19 रन, दीपक ने 16 रनों का योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ को मैंन आफ द मेच का अवॉर्ड दिया गया।

Back to top button