jabalpur

Jabalpur Crime News : मारपीट में घायल युवती ने खून से लथपथ हालत का वीडियो वायरल किया, पकड़े गए हमलावर

जबलपुर। संजय नगर लार्डगंज में होली की दोपहर मारपीट में घायल युवती का खून से लथपथ हालत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि संजय नगर निवासी प्रांजल ने आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाले विनय चक्रवर्ती ने अपने दोस्तों सुदेश विश्वकर्मा, विशाल प्रजापति, रवि शर्मा के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। रॉड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। उसकी आंख व कान में गंभीर चोट आई है।

कड़ी कार्रवाई की मांग : युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस बीच युवती ने घटना के दौरान आई चोट व खून से लथपथ हालत का वीडियो वायरल कर दिया। उसने हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने वीडियो के माध्यम से पहुंची युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों को बिना देर किए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद लार्डगंज पुलिस ने गुरुवार को चारों को गिरफ्तार कर लिया। इधर, हमलावर पक्ष से तमाम लोग गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि युवकों को युवती जबरन मारपीट के प्रकरण में फंसा रही है। घटना को लेकर वह मनगढ़ंत कहानी बना रही है। जितनी चोट वीडियो में वह दिखा रही है उतनी चोट उसे नहीं लगी है। बेकसूर युवकों को जबरन मारपीट के प्रकरण में फंसाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने उन्हें आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि धुरेड़ी के दिन संजय नगर निवासी विनय ने अपने दोस्तों के साथ युवती के पिता पर रॉड से हमला कर दिया था। पिता को बचाने पहुंची प्रांजल को रॉड लगने से गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Back to top button