Jabalpur: पहले प्यार फिर शादी और अब घमापुर की रिया ने लगाई फाँसी

जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत युवती द्वारा फांसी का मामला सामने आया है जिसमें युवती ने कल शाम को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
सूत्रों के अनुसार महिला दो साल पूर्व शादी होकर अपने घरवालों को छोड़कर पति के साथ ससुराल में रह रही थी जहां पर दिन रात उसकी ससुराल वालों से लड़ाई होती रहती थी। वहीं पति भी लगातार शराब पीकर युवती से मारपीट करता था।
क्या है मामला
रिया सोनकर चौधरी उम्र 24 वर्ष ने दो साल पूर्व चौधरी परिवार के लड़के से लव मैरिज की थी। जिसमें कि रिया अपने घरवालों को छोड़कर हमेशा के लिएअपने पति के साथ रहने लगी।
चूंकि सोनकर परिवार ने रिया से सारे संबंध खत्म कर लिये थे इस कारण वह ससुराल में दो साल से जैसे तैसे जीवन काट रही थी।
रिया का पति लगातार शराब पीता और उसे प्रताडि़त करता था। ससुराल कीप्रताडऩा पहले से ही रिया को कचोट रही थी।
कल सुबह से ससुराल में रिया की किसी बात को लेकर लड़ाई हुई और शाम होते ही उसने फांसी लगा ली।
दो से तीन घंटे बाद घरवालों ने पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच जारी है।