Latest

IPL 2025 क्रिकेट या गुस्से का अखाड़ा?: अंपायर के फैसले से आगबबूला हुए रियान पराग, बल्ला तोड़ मैदान से लौटे

IPL 2025 क्रिकेट या गुस्से का अखाड़ा?: अंपायर के फैसले से आगबबूला हुए रियान पराग, बल्ला तोड़ मैदान से लौटे

IPL 2025 क्रिकेट या गुस्से का अखाड़ा?: अंपायर के फैसले से आगबबूला हुए रियान पराग, बल्ला तोड़ मैदान से लौटे। गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का अहम मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान विवादित तरीके से आउट होने के बाद रियान पराग और अंपायर के बीच गरमागरम बहस हो गई। रियान और अंपायर के बीच मैदान पर बहस का वीडियो वायरल है।

IPL 2025 क्रिकेट या गुस्से का अखाड़ा?: अंपायर के फैसले से आगबबूला हुए रियान पराग, बल्ला तोड़ मैदान से लौटेScreenshot 20250410 173558 Chrome

218 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 12 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। पराग ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई, जिससे रॉयल्स की पारी में जान आ गई।

Back to top button