
INDW vs NZW Live Score: जेमिमा चमकी, टीम इंडिया की स्कोरबोर्ड पर तूफानी पारी।लगातार 3 हार ने टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सेमीफाइनल की राह को मुश्किल जरूर बनाया है. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबकुछ उसके अपने हाथ में है. भारतीय टीम अगर ये मैच जीतती है तो सीधे सेमीफाइनल में जाएगी।
IND-W vs NZ-W Live Score: जेमिमा का अर्धशतक
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सिर्फ 38 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया है, जो इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज है. साथ ही टीम इंडिया ने 300 रन भी पूरे कर लिए हैं.
- 23 Oct 2025 05:59 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: दूसरा विकेट गिराप्रतिका रावल की यादगार शतकीय पारी पूरी हो गई है. आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रही प्रतिका बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच के चलते आउट हो गईं. 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैना रो ने लाजवाब कैच लिया. प्रतिका ने 134 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 
- 23 Oct 2025 05:38 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: प्रतिका का यादगार शतकमंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी एक यादगार शतक जमा दिया है. प्रतिका ने 120 गेंदों में अपना दूसरा वनडे और वर्ल्ड कप का पहला ही शतक जमाया. 
- 23 Oct 2025 05:20 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: पहला विकेट गिराटीम इंडिया को पहला झटका लग गया है और आखिरकार स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी का अंत हो गया. 34वें ओवर में सूजी बेट्स की गेंद पर मंधाना बाउंड्री पर कैच आउट हुईं. अपनी पारी में मंधाना 95 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. 
- 23 Oct 2025 05:05 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: मंधाना की सेंचुरीस्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला शतक जमा दिया है. मंधाना ने 31वें ओवर में एक रन लेकर अपना 14वां वनडे शतक पूरा किया. मंधाना ने 88 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. 
- 23 Oct 2025 04:46 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: भारत के 150 रनप्रतिका और मंधाना ने मिलकर टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया है. 26वें ओवर में चौके के साथ टीम इंडिया ने ये आंकड़ा पार किया. 
- 23 Oct 2025 04:34 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live Score: प्रतिका का अर्धशतकप्रतिका रावल ने भी टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जमा दिया है. प्रतिका ने 75 गेंदों में अपनी ये फिफ्टी पूरी की. 
- 23 Oct 2025 04:14 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live: मंधाना का अर्धशतकस्मृति मंधाना ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़े थे. साथ ही टीम इंडिया के 100 रन भी हो गए हैं. 
- 23 Oct 2025 04:05 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live: 16 ओवर पूरेटीम इंडिया को एक बार फिर मंधाना और प्रतिका ने अच्छी शुरुआत दिलाई है और 16 ओवर में दोनों ने मिलकर 86 रन जोड़ लिए हैं. 
- 23 Oct 2025 03:46 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live: प्रतिका के सबसे तेज 1000 रनप्रतिका रावल ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. प्रतिका ने 12 के स्कोर पर पहुंचते ही ये उपलब्धि हासिल की. खास बात ये है कि वो महिला वनडे के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. प्रतिका ने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लिंडसे रीलर की बराबरी की. दोनों ने 23 पारियों में ये मुकाम छुआ. 
- 23 Oct 2025 03:36 PM (IST)IND-W vs NZ-W Live: भारत के 10 ओवर पूरेधीमी शुरुआत के बाद प्रतिका और मंधाना ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया है. 9वें ओवर में मंधाना ने इस मैच का पहला छक्का भी जमाया. 10 ओवर के बाद स्कोर 40 रन हो गया है. 
- 23 Oct 2025 03:13 PM (IST)Ind W vs NZ W Live Score: पहले 2 ओवर मेडनस्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले 2 ओवर मेडन खेले. भारत का पहला रन तीसरे ओवर में आया. 
- 23 Oct 2025 03:03 PM (IST)India Women vs New Zealand Women: भारत की बल्लेबाजी शुरून्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. भारत की ओर से प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना बैटिंग करने उतरी हैं. 
- 23 Oct 2025 02:38 PM (IST)India Women vs New Zealand Women: भारत की प्लेइंग 11भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. जेमिमा को अमनजोत कौर की जगह लाया गया है. प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह 
- 23 Oct 2025 02:35 PM (IST)Ind W vs NZ W Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉसन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. ये लगातार 8वां वनडे है, जिसमें भारतीय महिला टीम ने टॉस नहीं जीता है. 
- 23 Oct 2025 02:19 PM (IST)Ind W vs NZ W Live Score: थोड़ी देर में टॉसभारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समय से दोपहर 3 बजे शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले का टॉस ढाई बजे होगा. 
- 23 Oct 2025 01:18 PM (IST)India Women vs New Zealand Women Live Score: मैच पर बारिश का सायाभारत और न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया बना हुआ है. मैच के दौरान शाम के वक्त बारिश के आसार है. बारिश के चलते ये मैच रद्द होता है तो फिर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए अगले मैच में बांग्लादेश को हराना होगा. 
- 23 Oct 2025 01:13 PM (IST)Ind W vs NZ W Live Score: महिला वर्ल्ड कप में भारत VS न्यूजीलैंडमहिला वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड 14वीं बार आमने-सामने होंगे. इससे पहले खेले 13 मुकाबलों में 10 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सिर्फ 2 ही वो जीत सकी है. जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है. 
India Women vs New Zealand Women Live Score, Cricket World Cup 2025 Updates in Hindi: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला है. ये मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के नजरिए से अहम है. भारत के लिए अच्छी बात ये है कि इसे जीतने के बाद उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी. वहीं अगर न्यूजीलैंड जीतता है तो भारत को फिर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा.
महिला वनडे वर्ल्ड कप के अंदर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर हमेशा से भारी रहा है. न्यूजीलैंड उन टीमों में पहले नंबर पर है,जिनके खिलाफ भारत का प्रदर्शन महिला वर्ल्ड कप में सबसे खराब है. ऐसे में नवी मुंबई में जीत का बिगुल फूंकने के लिए भारत को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.









