आंखों की सेहत के लिए भारत के 3 बेस्ट सरकारी अस्पताल और यहां मिलने वाले सभी इलाज। आंखों की किसी भी समस्या के लिए जरूरी है कि सही समय पर अच्छा ट्रीटमेंट मिले. लेकिन चिंता की बात यह है कि देश के अधिकतर आंखों के अस्पताल प्राइवेट हैं, जहां इलाज काफी महंगा है।
आंखों की सेहत के लिए भारत के 3 बेस्ट सरकारी अस्पताल और यहां मिलने वाले सभी इलाज
ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आंखों के इलाज के लिए तीन बेस्ट सरकारी अस्पताल कौन से हैं और इनमें किस तरह का इलाज करा सकते हैं. देश में आंखों का टॉप सरकारी अस्पताल एम्स दिल्ली है. एम्स काDr R P Centre for Ophthalmic Sciences विभाग में आंखों का हर प्रकार का ट्रीटमेंट होता है।
आँखों की सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और देशभर में कई लोग नेत्र रोगों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में कुछ सरकारी अस्पताल अपनी गुणवत्ता और आधुनिक उपचार सुविधाओं के लिए सबसे आगे हैं।
1. भारतीय नेत्र संस्थान (AIIMS Eye Hospital), नई दिल्ली
इलाज: मोतियाबिंद, ग्लॉकोमा, रेटिनल डिसऑर्डर, कॉर्नियल ट्रांसप्लांट, लसिक और अन्य लेजर ट्रीटमेंट।
खासियत: अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टर।
2. नेत्रालय, मुंबई (Sion Hospital Eye Department)
इलाज: मोतियाबिंद ऑपरेशन, रेटिना और ग्लॉकोमा की सर्जरी, पैथोलॉजी और पैडियाट्रिक आई केयर।
खासियत:** बड़ी संख्या में मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएँ और प्रशिक्षण।
3. L.V. प्रस्थान नेत्र संस्थान, चेन्नई
इलाज मोतियाबिंद, कॉर्नियल ट्रांसप्लांट, रेटिनल रोग, रिफ्रेक्टिव सर्जरी, काला मोतियाबिंद रोकथाम कार्यक्रम।
खासियत:** देश के प्रमुख नेत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्रों में से एक।
विशेषज्ञ सलाह
नियमित आंखों की जाँच कराना जरूरी है।
धूप में UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे पहनें।
आँखों में दर्द, धुंधला दिखना या रोशनी में बदलाव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाता है, जिससे आंखों की गंभीर बीमारियों का समय पर निदान संभव होता है। आंखों की सेहत के लिए भारत के 3 बेस्ट सरकारी अस्पताल और यहां मिलने वाले सभी इलाज







