FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Indian Railways Time Table: नई व्यवस्था, 24 जुलाई से अब कानपुर सेंट्रल पर नहीं रुकेगी ये 12 प्रमुख ट्रेनों की जोड़ी, रूट और टाइमटेबल बदले

Indian Railways Time Table: नई व्यवस्था, 24 जुलाई से अब कानपुर सेंट्रल पर नहीं रुकेगी ये 12 प्रमुख ट्रेनों की जोड़ी, रूट और टाइमटेबल बदले

Indian Railways Time Table: नई व्यवस्था, 24 जुलाई से अब कानपुर सेंट्रल पर नहीं रुकेगी ये 12 प्रमुख ट्रेनों की जोड़ी, रूट और टाइमटेबल बदले। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। टाटानगर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) और हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12443/12444) अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव अब गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर होगा।

Indian Railways Time Table: नई व्यवस्था, 24 जुलाई से अब कानपुर सेंट्रल पर नहीं रुकेगी ये 12 प्रमुख ट्रेनों की जोड़ी, रूट और टाइमटेबल बदले

रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बदलाव 24 जुलाई 2025 से लागू होगा।

– ट्रेन संख्या 12802, जो नई दिल्ली से पुरी जाती है, वह सुबह 03:55 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पर पहुंचेगी और 04:00 बजे रवाना होगी।

– वहीं, पुरी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12801, रात 10:00 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पर पहुंचेगी और 10:05 बजे प्रस्थान करेगी।

– इसी तरह, हल्दिया से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12443 भी अब गोविंदपुरी पर रुकेगी। यह ट्रेन सुबह 03:05 बजे पहुंचेगी और 03:10 बजे रवाना होगी।

– जबकि ट्रेन संख्या 12444, जो आनंद विहार से हल्दिया जाती है, 29 जुलाई से गोविंदपुरी स्टेशन पर 01:00 बजे दोपहर में रुकेगी।

Back to top button