FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Indian Railways: भोपाल से मुंबई, बेंगलुरु और पुणे तक 13 नवंबर तक टिकट नहीं, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Indian Railways: भोपाल से मुंबई, बेंगलुरु और पुणे तक 13 नवंबर तक टिकट नहीं, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Indian Railways: भोपाल से मुंबई, बेंगलुरु और पुणे तक 13 नवंबर तक टिकट नहीं, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं। छठ पर्व और अन्य त्यौहारों के बाद अब अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे यात्रियों के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। भोपाल से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दक्षिण और उत्तर भारत की ओर जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में 13 नवंबर तक सीटें फुल हो चुकी हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, त्योहार समाप्त होते ही प्रवासी कामगार और छात्र बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं, जिससे ट्रेनों में जबरदस्त दबाव बन गया है।

मंगला एक्सप्रेस, गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 13 नवंबर तक स्लीपर और एसी-3 दोनों श्रेणियों में कोई सीट खाली नहीं है। कई ट्रेनों में ‘रि-ग्रेट’ यानी नो रूम की स्थिति है। लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।

Back to top button