Latest

Indian Railway: यात्रा करने से पहले जानें: वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेनें निरस्त, 25 ट्रेनों का बदला गया रूट

यात्रा करने से पहले जानें: वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेनें निरस्त, 25 ट्रेनों का बदला गया रूट

Indian Railway यात्रा करने से पहले जानें: वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेनें निरस्त, 25 ट्रेनों का बदला रूट  गयाट्रेन यात्रियों के लिए ये बड़ी खबर है। यदि वे सफर कर रहे हैं, तो ये खबर जरूर देख लें। मथुरा में हादसे के बाद वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन रोड-अझई स्टेशन के बीच बुधवार को कोयला लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के 24 घंटे बाद भी राहत नहीं मिल सकी। रूट शुरू नहीं हो सका। बृहस्पतिवार को रेलवे ने 40 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट और निरस्त कीं। ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक देरी से पहुंची। यात्रियों का हाल बेहाल हो गया।

आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ा। निरस्त ट्रेनों में भोपाल शताब्दी, भोपाल वंदेभारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल रहीं। इससे दिक्कत ज्यादा हुई। यात्रियों ने अपनी यात्रा को ट्रेन से निरस्त भी किया। शुक्रवार को भी 24 से अधिक ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट करने की घोषणा की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई थी। हादसे के बाद से ही यात्री स्टेशन पर ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे थे। मगर, उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। रात से इंतजार कर रहे लोगाें को सुबह भी ट्रेन आसानी से नहीं मिल सकी। कई ट्रेनों के लिए दोपहर तक का इंतजार करना पड़ा। बसों से भी यात्रा करनी पड़ीं। बृहस्पतिवार को 376 से अधिक टिकट निरस्त हुए। इस पर रेलवे ने 2.11 लाख से अधिक रुपये रिफंड किए।

इसे भी पढ़ें-  नारी के प्रति सम्मान वर्तमान समय की महती आवश्यकता - डाॅ निधि पाठक

बृहस्पतिवार को निरस्त रहीं ट्रेनें

12059 कोटा -हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12060 हज़रत निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस
20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस
20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12050 हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस
12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस
12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस
12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
20171 रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन वंदेभारत
20172 हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदेभारत
22470 हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदेभारत
22469 खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन वंदेभारत
11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी पैसेंजर
11808 (आगरा छावनी) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर
14212 (नई-आगरा कैंट) इंटरसिटी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-मदुरई एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-विशाखपटटनम एक्सप्रेस, फिरोजपुर-शिवनी एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, अमृतसर-नाडेड़ सचखंड एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-मडगांव एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-मुंबई सीएसटी राजधानी, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस।
(निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी के रास्ते)

योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस –
श्रीमाता वैष्णो देवी धाम कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस
निजामुद्दीन -जबलपुर एक्सप्रेस
निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस
जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
(गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं. के रास्ते)

योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं. के रास्ते
अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस – मेरठ सिटी-खुर्जा-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी के रास्ते
निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस – निजामुद्दीन-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा के रास्ते

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button