FEATUREDLatest

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाई रानी कमलापति और कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि

...

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाई रानी कमलापति और कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (दो ट्रिप) एवं कोटा-दानापुर-कोटा (एक ट्रिप) स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढाने का निर्णय लिया है।

जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल दिनांक 19 नंवबर 2024 तक एवं गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल दिनांक 20 नवम्बर 2024 तक और गाड़ी संख्या 09803 कोटा दानापुर स्पेशल दिनांक 14 नंवबर 2024 तक एवं गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल दिनांक 15 नवम्बर 2024 तक गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

जिसका विवरण इस प्रकार है :

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक (शनिवार, मंगलवार) स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.11.2024 तक चलने वाली ट्रेन को 19 नवम्बर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक (रविवार, बुधवार) स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.11.2024 तक चलने वाली ट्रेन को 20 नवम्बर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ी अवधि का लाभ परमे के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशनों को भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-  Shashi Tharoor: बंदर ने सांसद थरूर को गले लगाया और फिर उनकी छाती पर सिर रखकर सो गया

गाड़ी संख्या 09803 कोटा दानापुर द्वि-साप्ताहिक (रविवार, गुरुवार) स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.11.2024 तक चलने वाली ट्रेन को 14 नवम्बर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा द्वि-साप्ताहिक (सोमवार, शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.11.2024 तक चलने वाली ट्रेन को 15 नवम्बर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ी अवधि का लाभ परमे के बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशनों को भी मिलेगा।

इन स्पेशल ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनाँक 09 नवम्बर 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाई रानी कमलापति और कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button