
India vs England 3rd Test Day 3 Live: भारतीय टीम शनिवार को बढ़त के इरादे से उतरी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया केएल राहुल के शतक और पंत-जडेजा के अर्धशतक के बावजूद 387 रन ही बना सकी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारतीय टीम शनिवार को बढ़त के इरादे से उतरी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया केएल राहुल के शतक और पंत-जडेजा के अर्धशतक के बावजूद 387 रन ही बना सकी जितना की इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाया था. दोनों टीमों ने पहली पारी में एक समान स्कोर बनाया. भारत के पास बढ़त का मौका था लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचे थे कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारत पर हावी हो गए और उन्हें बढ़त लेने से रोक दिया।
पहले का अपडेट
रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट, भारत का 7वां विकेट गिरा
भारत को सातवां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. जडेजा को क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया. जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए.भारत इस समय इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 387 रन से 11 रन पीछे है.
रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा
रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में भी फिफ्टी जड़ी थी. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जडेजा के बल्ले से अर्धशतक निकला. अर्धशतक जड़ने के बाद जडेजा ने अपने स्टाइल में बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया.








