LatestSportsक्रिकेट

India beat South Africa: भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की, कटक मैच के बाद जीत का सिलसिला बरकरार

India beat South Africa: भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की, कटक मैच के बाद जीत का सिलसिला बरकरार

India beat South Africa: भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की, कटक मैच के बाद जीत का सिलसिला बरकरार। टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरुआत कटक में बड़ी जीत के साथ की थी और सीरीज का अंत भी एक दमदार जीत के साथ करते हुए सीरीज पर कब्जा किया।

Kanpur Crime Story: आकांक्षा ने जिस सूटकेस को रील का हिस्सा बनाया, उसी सूटकेस में भरकर प्रेमी ने यमुना में फेंक दिया उसका शव

India beat South Africa: भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की, कटक मैच के बाद जीत का सिलसिला बरकरार

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना दबदबा दिखाते हुए एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया. अहमदाबाद में टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया।  इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

शुक्रवार 19 दिसंबर को सीरीज का ये आखिरी मैच खेला गया और इसमें संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिला. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से एक दिन पहले मिले मौके को सैमसन ने भुनाया और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई. कप्तान सूर्यकुमार यादव तो फिर फेल हुए लेकिन फिर तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या का तूफान आया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रन की तूफानी साझेदारी की।

Back to top button