
IND W vs SL W: मंधाना का बड़ा झटका, सिर्फ 8 रन बनाकर आउट, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बारिश। India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना को उस वक्त झटका लगा जब ये बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ बेहद सस्ते में निपट गईं. मंधाना को आउट होने की ये सजा उनकी ही गलती की वजह से मिली. मंधाना वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुईं. चौथे ओवर में श्रीलंका की अनुभवी तेज गेंदबाज प्रबोधानी ने मंधाना को ऑफ स्टंप के बाहर फंसाया और ये खिलाड़ी सिर्फ 8 रन बनाकर बना पाईं. मंधाना को उनके खराब शॉट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ऐसे आउट हुईं मंधाना
स्मृति मंधाना जब क्रीज पर उतरीं तो जाहिर तौर पर उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 300 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल थे.श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने दो ताबड़तोड़ चौके लगाए लेकिन फिर चौथे ओवर में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक हवाई शॉट खेला और गेंद सीधे विष्मी गुणारत्ने के हाथों में गई. मंधाना अपने विकेट से काफी निराश नजर आईं।