
Asia Cup 2025 Final: IND vs PAK Final: अभिषेक शर्मा बोले-बाबर और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे। एशिया कप के फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है. ये लगातार तीसरी बार है जब एशिया कप 2025 में दोनों टीमें भिड़ रही है. इससे पहले दो भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को अच्छे से पीटा था, जिसमें उसके विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही थी. अब एशिया कप के खिताबी दंगल में अभिषेक शर्मा पाकिस्तान पर डबल अटैक की तैयारी में हैं. एक तरफ वो पाकिस्तान को तो पीटेंगे ही, दूसरी ओर उसके बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे उस मुल्क के स्टार खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर या उनसे आगे निकलकर उन्हें दर्द भी देंगे।
UN Speech: नेतन्याहू ने भाषण में इस्तेमाल किया QR कोड, जानें इसके पीछे की वजह
IND vs PAK Final: अभिषेक शर्मा बोले-बाबर और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेले टूर्नामेंट के पहले मैच में सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन ठोके थे. 238.46 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी उस इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. वहीं सुपर-4 स्टेज पर जब पाकिस्तान से दूसरी बार सामना हुआ तो अभिषेक शर्मा का बल्ला और जोर से गरजा. इस बार उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन कूटे, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ पहले 2 मैचों में वो 7 छक्के और 10 चौके के साथ 52 गेंदों पर 105 रन जड़ चुके हैं.
अब बारी पाकिस्तान से तीसरी टक्कर की है. फाइनल की है. एशिया कप की ट्रॉफी की है. यानी इस मैच को जीतने की वजह पिछले दो मुकाबलों से और भी बड़ी है. और, जाहिर सी बात है कि ये वजह अभिषेक शर्मा के जहन में भी होगी. यानी अभिषेक शर्मा के बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई होते देखना एक बार फिर से तय लग रहा है. वैसे जब ऐसा हो रहा होगा तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों जैसे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज रिकॉर्ड भी टूटते दिखाई दे रहे होंगे.
अभिषेक शर्मा फिलहाल T20I में सर्वाधिक 7 बार 30 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले 7 बार 30 प्लस स्कोर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के रोहित शर्मा भी कर चुके हैं. अब अगर एशिया कप के फाइनल में अभिषेक शर्मा एक और 30 प्लस स्कोर बनाते हैं तो कुल 8 बार ऐसा करते हुए मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ देंगे.
ठीक ऐसे ही T20 इंटरनेशनल में लगातार 25 प्लस स्कोर सबसे ज्यादा 10 बार केएल राहुल ने बनाए हैं. उनके बाद 8 बार 25 प्लस स्कोर बाबर आजम ने बनाया है. अभिषेक शर्मा भी अब उनके बराबर आ पहुंचे हैं. ऐसे में एशिया कप के फाइनल में 9वीं बार 25 प्लस स्कोर करते हुए वो बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। IND vs PAK Final: अभिषेक शर्मा बोले-बाबर और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे