SportsFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

IND vs ENG: चौथे दिन मैनचेस्टर में बादल बरसेंगे या रन? जानिए मौसम का पूरा हाल

IND vs ENG: चौथे दिन मैनचेस्टर में बादल बरसेंगे या रन? जानिए मौसम का पूरा हाल

IND vs ENG: चौथे दिन मैनचेस्टर में बादल बरसेंगे या रन? जानिए मौसम का पूरा हाल। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 186 रनों की बढ़त बनाकर इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. हालांकि मैच के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले मैनचेस्टर में तेज बारिश शुरू हो गई. इससे टीम इंडिया को बड़ी राहत मिल सकती है।

IND vs ENG: चौथे दिन मैनचेस्टर में बादल बरसेंगे या रन? जानिए मौसम का पूरा हाल
मैनचेस्टर से टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत वाली खबर आ रही है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले वहां पर तेज बारिश होने लगी है. इससे भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी. शनिवार 27 जुलाई की सुबह मैनचेस्टर में तेज बारिश शुरू हो गई. इसकी वजह से चौथे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हो सकता है.

फॉरकास्ट के अनुसार 26 जुलाई को 58 फीसद बारिश की संभावना जताई गई थी. इस टेस्ट मैच पर इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने भारतीय टीम के पहली पारी में 358 रन जवाब में अपनी पहली में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. इस तरह उसने 186 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इस दौरान बारिश मेजबान टीम का काम बिगाड़ सकती है।

कैसा रहेगा मौसम?

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले वहां पर तेज बारिश शुरू हो गई. इससे संभावना जताई जा रही है चौथे दिन का पहला सत्र थोड़ी देर से शुरू हो सकता है. फॉरकास्ट के अनुसार 26 जुलाई को 58 फीसद बारिश की संभावना जताई गई थी. इस दौरान चाय के बाद भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा इस टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इंग्लैंड का इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का सपना टूट सकता है. उधर, टीम इंडिया के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है.

इंग्लैंड ने बनाई बड़ी बढ़त

टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने बड़ी बढ़त बना ली है. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. इस तरह उसने 186 रनों की बढ़त ले ली है और उसके हाथ में अभी भी तीन विकेट हैं. कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी.

इंग्लैंड के इस बड़े स्कोर में टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 248 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 150 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बेन डकेट (94), जैक क्रॉली (44) और ऑली पोप (71) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अब अगर चौथे दिन इसी तरह बारिश होती रही तो इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। IND vs ENG: चौथे दिन मैनचेस्टर में बादल बरसेंगे या रन? जानिए मौसम का पूरा हाल

Back to top button