
Ind Vs Eng Test लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दोनों में से कोई टीम पहली पारी के बाद लीड ही नहीं ले पाया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के शतक के दम पर 387 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में भारत के लिए केएल राहुल ने शतकीया पारी खेली और टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। यह पहली घटना नहीं है जब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया हो। इससे पहले 8 बार ऐसा हो चुका है, मगर चिंता की बात यह है कि मात्र दो ही बार ऐसे में मैच का रिजल्ट निकल पाया है। आईए एक नजर लिस्ट पर डालते हैं-
पहली पारी में दोनों टीमों के बराबर स्कोर और मैच रिजल्ट
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1910, ड्रॉ
भारत बनाम वेस्टइंडीज, कानपुर, 1958, ड्रॉ
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1973, ड्रॉ
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन, 1973, ड्रॉ
इंग्लैंड बनाम भारत, बर्मिंघम, 1986, ड्रॉ
भारत के साथ 2 बार पहले भी हो चुका है ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा 1910 में साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान हुआ था जब पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में भारत का नाम पहले से शामिल है। कानपुर में 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और बर्मिंघम में 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। हालांकि इन दोनों मुकाबलों का अंत ड्रॉ के साथ हुआ था।
वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास
पहली बार के बाद बराबर रहे स्कोर की इस लिस्ट में जिन दो टीमों को जीत मिली है, वह वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की है। कीवी टीम ने यह कारनामा 2015 में किया था। वहीं 2003 में जब वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी तो उन्होंने इतिहास रचा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस मुकाबले में दोनों टीमों ने पहली पारी में 240-240 रन बनाए थे। इसके बाद कंगारुओं ने मेजबानों के सामने 417 रन बनाकर मुश्किल में डाल दिया था, मगर वेस्टइंडीज ने इस स्कोर को चेज कर इतिहास रच दिया था। यह आज भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट है।








