katniLatestमध्यप्रदेश

पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी, राजस्थान महिला मंडल ने मनाया हरियाली महोत्सव

कटनी- राजस्थान महिला मंडल द्वारा आज हरियाली तीज का पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें सभी महिलाओं ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें झूले झूले नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर त्योहार की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया।

जबलपुर में कांग्रेस नेता रईस अहमद पर चाकू से जानलेवा हमला, बीचबचाव में बेटे सहित 5 अन्य भी घायल

महिलाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया

इस आयोजन में राजस्थान महिला मंडल की अध्यक्षा हंसा खंडेलवाल, सचिव आरती टोलसरिया, कोषाध्यक्ष सपना सरावगी, मीडिया प्रभारी श्रेहा खण्डेलवाल तथा हरियाली तीज की सभी संयोजिका, बीओडी सदस्यगण एवं तीनों ग्रुप ,मधुर ग्रुप, गोपीका ग्रुप और बास्युरी ग्रुप की महिलाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। यह आयोजन नारी शक्ति, एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक रहा।

भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक कारोबारी को आठ साल तक digital arrest रख कर लाखों रुपये लूटे, पढ़ें अब तक का सबसे बड़ा सनसनीखेज मामला

 

Back to top button