Latest
हरियाली तीज पर स्टार परिवार की विमेंस ने किये इवेंट

कटनी । सावन माह क़े अबसर पर शहर मे विमेंस ग्रुप द्वारा हरियाली तीज पर अलग अलग इवेंट किये जा रहे है इसी तरह कटनी क़े स्टार परिवार की विमेंस ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महिलाओ द्वारा मेहंदी कॉम्पीटिशन अम्ब्रेला शूटिंग होजी गेम्स किटी पार्टी क़े इवेंट किये व सावन क़े गानो पर सेलिब्रेशन किया इस दौरान स्टार ग्रुप की कीर्ति त्रिपाठी किरण त्रिपाठी नीलम त्रिपाठी सुम्या त्रिपाठी वर्षा शुक्ला आयुषी जैन पुष्पा रेक्रवार गीता मिश्रा मुक्त सिंह रितु व्यास सहित ग्रुप की महिलाओ की उपस्थिति रही l