राजकुमार राव और पत्रलेखा की जिंदगी में नया अध्याय: मालिक’ के साथ-साथ आई खुशखबरी; घर आने वाला है नन्हा मेहमान
राजकुमार राव और पत्रलेखा की जिंदगी में नया अध्याय: मालिक' के साथ-साथ आई खुशखबरी; घर आने वाला है नन्हा मेहमान

राजकुमार राव और पत्रलेखा की जिंदगी में नया अध्याय: मालिक’ के साथ-साथ आई खुशखबरी; घर आने वाला है नन्हा मेहमान। राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर अभी अपनी इस फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उनकी जिंदगी में एक बड़ी खुशखबरी आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी दी है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा की जिंदगी में नया अध्याय: मालिक’ के साथ-साथ आई खुशखबरी; घर आने वाला है नन्हा मेहमान
दृष्टिहीन किरदार को कितना निभाया राजकुमार राव ने, बायोपिक के ढलते दौर में तुषार की तीसरी कोशिश

इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में चल रहे राजकुमार राव पापा बनने वाले हैं. उन्होंने खुद ही इस बारे में बताया है कि वो और उनकी पत्नी पत्रलेखा पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. ये खबर सामने आने के बाद फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस बारे में बताया है.
राजकुमार राव ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसपर लिखा है, “बेबी आना वाला है.” इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो काफी खुश हैं. वरुण धवन, उर्फी जावेद, सुनीता राजवार, भूमि पेडनेकर समेत और भी कई स्टार्स ने राजकुमार राव के पोस्ट पर कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है.







