FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

उत्सव की भव्य शरुआत: कटनी में आचार्य श्री शांतिसागर जी की पुण्य स्मृति में पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव

उत्सव की भव्य शरुआत: कटनी में आचार्य श्री शांतिसागर जी की पुण्य स्मृति में पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव

कटनी। आचार्य श्री शांतिसागर विद्या संस्कार केन्द्र के पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव प.पू.समाधिस्थ श्री 108 विद्यासागर जी, महाराज एवं नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के प.प्रभावक शिष्य,प.पू. श्री 108 पदम सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन धर्मशाला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की भव्य शरुआत: कटनी में आचार्य श्री शांतिसागर जी की पुण्य स्मृति में पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव

उत्सव की भव्य शरुआत: कटनी में आचार्य श्री शांतिसागर जी की पुण्य स्मृति में पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव
उत्सव की भव्य शरुआत: कटनी में आचार्य श्री शांतिसागर जी की पुण्य स्मृति में पाठशाला प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक कलश स्थापना उत्सव

इस अवसर पर विद्या संस्कार केन्द्र की बंगला मंदिर, कांच मंदिर,हाउसिंग बोर्ड मंदिर, रूंगटा कॉलोनी मंदिर, बंगला मंदिर पाठशाला के नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा धर्मिक भजन पर आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई- स्वार्थ का संसार नाटक की प्रस्तुति पर उपस्थित सभी की झकझोर कर दिया एवं पाठशाला जाना पढ़कर आना है, कोई पूछे बताना है क्या करना पाप है – क्या करना पाप है के आकर्षक नृत्य ने सभी का ध्यान  आकर्षित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य श्री जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवललन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष पंचम जैन, कोषाध्यक्ष-मनीष जैन,उपाध्यक्ष सुकमाल जैन, अरविन्द्र जैन कोयला तीर्थक्षेत्र कमेटी के अपूर्व अध्यक्ष स.सि.सुधीर कुमार जैन, कोमलचंद जैन,कैलाश सोगानी, मगन जैन के साथ पंचायत समिति,गुरूभक्त मण्डल, जैन मिलन, जैन सोशल ग्रुप, विद्यासागर नवयुवक मण्डल के साथ अनेक श्रेष्ठीगण के द्वारा किया गया तथा मुनिश्री को शास्त्र भेंट पाठशाला के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा एवं पाद प्राक्षलन पाठशाला की शिक्षिकाओं द्वारा करने के बाद प्रतिवेदन ब्रम्हचारणी मंजू दीदी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन रूची दीदी, शिवी दीदी द्वारा किया गया, मुनिश्री के आर्शीवचन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Back to top button