निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीजों की जांच 41 को चश्मे 54 को ड्रॉप 17 भेजे गए ऑपरेशन हेतु राहत हेल्थ विज़न मिशन ने लगाया शिविर

निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीजों की जांच 41 को चश्मे 54 को ड्रॉप 17 भेजे गए ऑपरेशन हेतु राहत हेल्थ विज़न मिशन ने लगाया शिवि
कटनी। राहत समर्पण सेवा समिति व ममता आई केयर क्लिनिक द्वारा ग्राम भरवारा एवं ग्राम पंचायत मजहंगवा फाटक क्षेत्र में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते नेत्र रोगों की रोकथाम करना और समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था।शिविर में जापानी हाई टेक मशीन द्वारा कुल 85 मरीजों की सटीक जांच की गई। इनमें से श्री विवेक दुबे जी द्वारा 41 मरीजों को निःशुल्क चश्मे तथा 54 मरीजों को निःशुल्क आई ड्रॉप वितरित किए गए जांच के दौरान 22 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए जिनमें से 17 मरीजों को राहत हेल्थ विज़न मिशन के अंतर्गत सुखसागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जबलपुर में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु रैफर किया गया। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को निःशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाएँ प्रदान की जाएँगी समिति अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू (ऑप्टोमेट्रिस्ट) ने बताया कि राहत हेल्थ विज़न मिशन के तहत अब तक 200 से अधिक मरीजों के सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन हो चुके हैं। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य के लिए एक मजबूत प्रयास है और आने वाले समय में इसे और भी विस्तार दिया जाएगा। शिविर में उपस्थित श्री विवेक दुबे ग्राम सरपंच संतोष निषाद चंद्रभान पाल विक्रम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्था की सराहना की और समिति को धन्यवाद दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि गाँव में इस तरह के शिविरों की नियमित आवश्यकता है क्योंकि अधिकतर ग्रामीण महंगे इलाज के कारण उपचार नहीं करा पाते।







