कटनी। कटनी में भ्रष्टाचार की काली डस्ट से हो रहा है 15 करोड़ की लागत वाले फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड की बिल्डिंग का निर्माण आने वाले समय मे बड़े हादसे का कारण न बने।
कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में क्रिकेट एवं हाकी सहित अन्य खेलों के परिसर का का निर्माण 15 करोड़ की अलग अलग मद की राशि से निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
ग्राउंड में खेल रहे खिलाड़ियों से बात करने पर पता चला कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दान दिए गए परिसर को पिछले सालों में खेल विभाग को ट्रांसफर हो चुकी इस जमीन पर पुलिस हाउसिंग निगम द्वारा टैंडर के माध्यम से क्रिकेट, हांकी ,टेबिल टेनिस सहित अन्य खेलों ग्राउंड, हॉल, पेवेलियन, टीम रूम, से दस हजार दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी का निर्माण हो रहा है।
ग्राउंड निर्माण में अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से फ़ुटिंग, फाउंडेशन निर्माण कार्य ऐसी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसका उपयोग किसी भी तरह से सिविल इंजीनियरिंग में अनुमोदित नही होता ।
इस तरह के मैटेरियल से बनी इमारत किसी दिन दुर्घटना में हजारों लोगों के लिए मौत का ग्राउंड साबित होगी।
मात्र अपने फायदे के लिए निर्माण में कम मात्रा रेत और अधिक मात्रा में काली डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।
सिविल इंजीनियरिंग में कंप्रेसिव स्ट्रेंथ के आधार पर किसी भी बिल्डिंग के फ़ुटिंग, फ़ाउंडेशन और कॉलम में काली डस्ट को मिलाने की मनाही होती है इसके लिए अच्छी क्वाल्टी की सीमेंट में स्वीकृत क्वालटी की काली की गिट्टी, नदी की रेत के साथ मिक्चर तैयार किया जाता है।
इस मामले में जब यशभारत डॉट कॉम ने खिलाड़ियों से पूछा तो उन्होंने बताया की एक साल से अभी तक बने स्ट्रक्चर की फाउंडेशन का निर्माण ऐसे ही हुआ है।
नीचे किस मटेरियल का उपयोग हुआ है ऊपर हुए निर्माण के बाद पता ही नही चलता क्योंकि उन्हें पता है की नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की जेब गर्म हो चुकी है इसलिए ठेकदारों के हौसले भ्रष्टाचार करने में और बुलंद हो चुके हैं।
You must be logged in to post a comment.