Breaking
13 Oct 2024, Sun

लंबे समय से फरार चल रहे 138 वारंटियों को कांबिंग गस्त के दौरान कटनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 गुण्डा बदमाश व 55 निगरानी बदमाशों को हिदायत

IMG 20240929 WA0033

कटनी। लंबे समय से फरार चल रहे 138 वारंटीयों को आज कांबिंग गस्त के दौरान कटनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथ ही 50 गुण्डा बदमाश व 55 निगरानी बदमाशों को चेक कर दी गई हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक कटनी  के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गत दिबस के दरम्यानी रात एक बार पुनः जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 40 स्थाई वारंट एवं 98 गिरफ्तारी वारंट कुल 138 वारंट तमिल किए गए हैं।

साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान 50 गुण्डा बदमाश एवं 55 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है।

कटनी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की कटनी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

कांबिंग गस्त के दौरान की गई अन्य कार्रवाई

जिला बदर आरोपियों की चेकिंग  काँबिंग गस्त के दौरान कुल 14 जिला बदर आरोपियों की पते पर जाकर चेकिंग की गई एवं समझाइश दी गई।

आबकारी एक्ट गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के विरुध्द 41 प्रकरण कायम कर आरोपियों से कच्ची शराब व देशी मदिरा बरामद की गई।  आर्म्स एक्ट- 02 आरोपियो के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।जुआ अधिनियम  जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कायम किये गये।धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 10 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।  धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही  परिशांति कायम रखने हेतु 74 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि