Latestमध्यप्रदेश

कैमोर में सांसद वीडी शर्मा और विधायक संजय पाठक ने दिवंगत नीलू रजक के परिजनों से की मुलाकात, दिया आर्थिक व शैक्षणिक सहायता का भरोसा

कटनी/कैमोर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो–कटनी सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा शुक्रवार को कैमोर पहुँचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में हुए गोलीकांड में दिवंगत नीलेश (नीलू) रजक के निवास पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सांसद वी.डी. शर्मा ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा संगठन नीलू रजक के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अपराधियों को कठोरतम सजा मिले। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा। श्री शर्मा ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने का भी भरोसा भी दिया और कहा कि “नीलू सिर्फ एक कार्यकर्ता नहीं, भाजपा परिवार का अभिन्न अंग था, उसकी स्मृति सदैव हमारे साथ रहेगी।”

वहीं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि दिवंगत नीलू के परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी है। उन्होंने घोषणा की कि नीलू रजक के बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में शोक का माहौल रहा, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीलू रजक को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Back to top button