Latest

बहोरीबंद व बड़वारा में करंट से दो की मौत, बहोरीबंद में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, जेई को हटाने की मांग

कटनी(यशभारत.काम)। बहोरीबंद व बड़वारा थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बहोरीबंद की घटना में 45 वर्षीय युवक की करंट से मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बहोरीबंद बस स्टैंड के सामने शव रखकर बिजली कंपनी के विरूद्ध प्रदर्शन करने लगे। जेई को हटाने व जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। घटनाओं के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पथराड़ी पिपरिया में करंट लगने से 45 वर्षीय बबलू उर्फ आनंद कुमार लोधी की बीतीशाम करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर मौत हो गई। बताया जाता है कि दो खंभो के बीच गुजरी तार सड़क के करीब तक आ गई थी। ग्रामीणों ने कई बार इस ओर बिजली कंपनी का ध्यान भी आकर्षित कराया लेकिन बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजलीकर्मी सुधार कार्य कर दिये होते तो यह हादसा नहीं होता। लगभग दो घंटे के जाम के बाद जेई को हटाने व घटना की गंभीरता से जांच कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चकाजाम समाप्त किया। दूसरी घटना में बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम कांटी में 56 वर्षीय बाराती पिता बैसाखू चौधरी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच मेंं लिया है।

 

Back to top button