Anshula Kapoor की Central Park में ‘ड्रीम प्रपोजल’: Boney Kapoor ने दी नई यात्रा की बधाई, कहा- ‘God bless you both
Anshula Kapoor की Central Park में ‘ड्रीम प्रपोजल’: Boney Kapoor ने दी नई यात्रा की बधाई, कहा- ‘God bless you both

Anshula Kapoor की Central Park में ‘ड्रीम प्रपोजल’: Boney Kapoor ने दी नई यात्रा की बधाई, कहा- ‘God bless you both। फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) से सगाई कर लिया है।

रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) ने न्यू यॉर्क के आइकॉनिक सेंट्रल पार्क में अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को घुटनों पर बैठ कर शादी के लिए प्रपोज किया था. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लंबा नोट लिखकर बताया था कि वो और रोशन कैसे मिले. वहीं, अब बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने बेटी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
इमोशनल हुए बोनी
बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है. इस पोस्ट में पिता ने लिखा कि वो इस जर्नी में अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) के साथ खड़े हैं।
अपने ट्वीट में बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने लिखा ‘जिस पल से मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, मुझे पता था कि मेरा जीनियस बच्चा एक दिन दयालु और लाजवाब महिला बनेगा जो कि तुम हो- तुम्हारी मां मोना की ताकत, ग्रेस,प्यार हर दिन तुम्हारे अंदर रहता है और जिस तरह से तुम प्यार देती और जीती हो उसमें मेरी मां- तुम्हारी दादी का बड़प्पन, गर्मजोशी और मजबूत इरादे तुम में दिखते हैं. मैं जानता हूं कि तुम्हारी मां, मेरी मां साथ में तुम्हारी मां के पेरेंट्स बेशक तुम्हारी मांसी तुम पर आशीर्वाद बसा रही हैं. तुम्हें इतना खुश और प्यार में देखना मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा सुख है. तुम्हारी जर्नी शुरू हो रही है और पूरे रास्ते मैं गर्व, प्यार और पूरे दिल से तुम्हारा उत्साह बढ़ाऊंगा. ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और खुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
रोहन से ऐप पर मिली थीं अंशुला
बता दें कि अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘हम एक ऐप पर मिले थे. मंगलवार को रात 1:15 बजे बातचीत शुरू हुई।
हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और किसी तरह, तभी ऐसा लगा कि किसी अहम चीज की शुरुआत हो गई है। 3 साल बाद उसने मुझे मेरे फेवरेट शहर में सेंट्रल पार्क में कैसल के सामने प्रपोज किया है. उसने भारत के समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया है. उस वक्त लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो… वो पल जादू भरा था. वो प्यार महसूस हुआ, जो आपको घर का एहसास कराता है।
अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने कैप्शन में आगे लिखा- ‘मैं कभी ऐसी लड़की नहीं रही, जिसे परियों की कहानियों में यकीन हो. लेकिन उस दिन रोहन ठक्कर ने जो मुझे दिया, वो और भी बेहतरीन था. एकदम रियल और मैंने हां कह दिया. रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी. क्या खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. साल 2022 से तुम साथ रहे हो. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है.’
कौन हैं रोहन ठक्कर?
बता दें कि अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. वो करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में बतौर राइटर फ्रीलांस काम करते हैं. UCLA से पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल किया है.