Latest

शिक्षा विभाग में क्रमोन्नति के नाम पर हो रही अवैध वसूली, शिक्षक कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, बीईओ ने लिखा सभी संकुल प्राचार्य को पत्र

कटनी। शिक्षा विभाग में क्रमोन्नति के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। कुलुआ बडख़ेरा संकुल अंतर्गत क्रमोन्नति के नाम पर क्रमोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। कुलुआ बडख़ेरा संकुल अंतर्गत दो शिक्षकों का नाम वसूली में सामने आ रहा है, जो क्रमोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों से 2 से लेकर 3 हजार रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। इस संबंध में एक शिकायत भी शिक्षक कांग्रेस के द्धारा अधिकारियों से की गई है। बताया जाता है कि क्रमोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों से क्रमोन्नति वेतनमान निर्धारण कराए जाने के नाम पर वसूली की जा रही है। राशि न दिए जाने पर क्रमोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान से या तो वंचित किया जा रहा है। उधर शिक्षक कांग्रेस की शिकायत के आधार पर कटनी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्धारा सभी संकुल प्राचार्य को पत्र लिखकर इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं कि किसी भी प्रकार की वसूली किए जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी परंतु अभी तक वसूली करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। वसूली का शिकार हुए शिक्षकों के द्धारा इस बात का ध्यान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह की ओर आकर्षित कराते हुए वसूली करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

Back to top button