अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

मानवता शर्मसार: साली का सिर काटकर मंदिर में घुसा, जयकारे लगाता रहा आरोपी

मानवता शर्मसार: साली का सिर काटकर मंदिर में घुसा, जयकारे लगाता रहा आरोपी

Brother-in-Law Cut Sister-in-Law Head: मानवता शर्मसार: साली का सिर काटकर मंदिर में घुसा, जयकारे लगाता रहा आरोपी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के साउथ 24 परगना (South 24 Parganas) जिले से दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मानवता शर्मसार: साली का सिर काटकर मंदिर में घुसा, जयकारे लगाता रहा आरोपी

यहां जीजा (Jija) ने साली ( SALI) का पहले तो मर्डर किया। इसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। फिर वहशी जीजा अपनी साली का कटा सिर लेकर काफी देर तक घूमता रहा। इस दौराम मंदिर के सामने जाकर जयकारा भी लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी के दाएं हाथ में एक धारदार हथियार और बाएं हाथ में कटा हुआ सिर दिख रहा है। वह एक मंदिर के सामने जयकारा भी लगता है।

Back to top button