FEATUREDGamesLatestSportsक्रिकेट

दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में हाई वोल्टेज ड्रामा: वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से जीता एलिमिनेटर, 5 खिलाड़ी हुए दंडित

दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में हाई वोल्टेज ड्रामा: वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से जीता एलिमिनेटर, 5 खिलाड़ी हुए दंडित

दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में हाई वोल्टेज ड्रामा: वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से जीता एलिमिनेटर, 5 खिलाड़ी हुए दंडित। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 2025 के एलिमिनेटर मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. दिल्ली लॉयंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 7 विकेट से हराया. हालांकि, इस मैच के दौरान कई बार गरमा गर्मी का माहौल भी देखने को मिला. जिसके चलते 5 खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. इस खिलाड़ियों पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।

Train Cancelled And Route Changed: भारी बारिश से रेल मार्ग ठप, 65 ट्रेनें रद्द, 46 का रूट बदला; देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में हाई वोल्टेज ड्रामा: वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से जीता एलिमिनेटर, 5 खिलाड़ी हुए दंडित

5 खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन

दिल्ली प्रीमियर लीग का ये एलिमिनेटर मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें खेल भावना के खिलाफ व्यवहार और अनुचित इशारों के कारण पांच खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई. इस मुकाबले के दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली, दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई और हाथापाई होते-होते बची. इस दौरान नीतीश ने दिग्वेश को बल्ला भी दिखाया. जिसके चलते साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाड़ी दिग्वेश राठी पर सबसे गंभीर आरोप के तहत कार्रवाई की गई. उन्हें आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 (लेवल 2) के तहत खेल की भावना के खिलाफ आचरण के लिए 80% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में हाई वोल्टेज ड्रामा: वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से जीता एलिमिनेटर, 5 खिलाड़ी हुए दंडित

Back to top button