हंसिका मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज की
हंसिका मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज की

हंसिका मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज की। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी ने खुद पर दर्ज मामले को रद्द करने की मांग किया था उस याचिका को हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद से वो गंभीर कानूनी मुश्किलों में फंस गई हैं. अब ये केस ट्रायल के चरण में पहुंच गया है।
हंसिका मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज की
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी पर एक्ट्रेस की एक्स भाभी नैन्सी जेम्स ने गंभीर आरोप लगाया है. नैन्सी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें ससुराल पक्ष से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड़ा है।
उनसे लगातार महंगे तोहफों और पैसों की मांग की जाती थी. नैन्सी ने अपनी शिकायत में कई धाराओं का जिक्र किया है. जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 498A (दहेज से जुड़ी क्रूरता) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान और धमकी) शामिल हैं. इन धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के कारण अब हंसिका और उनकी मां को अदालत का सामना करना पड़ेगा।
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की एक्स भाभी नैन्सी जेम्स का कहना है कि शादी के तुरंत बाद रिश्तों में कड़वाहट आ गई. उन्होंने आरोप लगाया कि मोटवानी परिवार के दबाव में उन्हें अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा. लगातार आर्थिक और भावनात्मक तनाव ने उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया और इसी दौरान उन्हें बेल्स पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी हो गई।
कोर्ट की कार्यवाही
बता दें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी को फरवरी 2025 में सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने FIR को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी, लेकिन हाल ही में अदालत ने इसे खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि आरोपों की सच्चाई का पता ट्रायल के दौरान ही चलेगा।