Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजराइल पर हमला किया उसको रूसी ड्रोन बताया जा रहा है. हताहतों के मामले में ये हमला इजराइल पर हुए अब तक का सबसे बड़ा हमला है. रूसी ड्रोन के हमले ने इजराइल-लेबनान जंग में रुस की एंट्री को साबित कर दिया है.
इजराइल के शहर हाइफा के दक्षिण में मौजूद बिनयामीना सैन्य अड्डे को हिजबुल्लाह ने ड्रोन से निशाना बनाया है. इजराइली मीडिया के मुताबिक रविवार को हुए इस हमले में 4 इजराइली सैनिक मारे गए हैं और करीब 67 घायल हुए हैं. इस हमले में चिंता की बड़ी बात ये है कि इसको रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल रहा और एयर रेड सायरन भी नहीं बजे.
हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजराइल पर हमला किया उसको रूसी ड्रोन बताया जा रहा है. हताहतों के मामले में ये हमला इजराइल पर हुए अब तक का सबसे बड़ा हमला है. रूसी ड्रोन के हमले ने इजराइल-लेबनान जंग में रुस की एंट्री को साबित कर दिया है और अब ईरान के हथियारों के साथ-साथ हिजबुल्लाह के पास रूस के हथियार भी आ गए हैं.
लेबनान में इजराइली हमलों का प्रतिशोध
हिजबुल्लाह के इस हमले को दक्षिण लेबनान में इजराइली हमलों का प्रतिशोध बताया गया है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस समय इजराइली सैनिक मेस में खाना खा रहे थे. इस हमले में घायल लोगों को करीब 50 एंबुलेंस से 7 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हिजबुल्लाह ने ऑपरेशन के बाद एक बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली है. बयान में कहा गया, “इस्लामिक रेजिस्टेंस ने रविवार 13 अक्टूबर 2024 की शाम को एक ऑपरेशन किया, जिसमें हाइफा के दक्षिण में बिन्यामीना में गोलानी ब्रिगेड के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमलावर ड्रोन के एक स्क्वाड्रन (दस्ता) को लॉन्च किया गया.”
हिजबुल्लाह ने फिर दी चेतावनी
इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने एक बार फिर धमकी दी है और कहा है कि हाइफा में इजराइली सेना कुछ बस्तियों के घरों का इस्तेमाल अपने लिए कर रही है.
हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है, “लेबनान पर आक्रमण के लिए ऑपरेशन रूम के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले इजराइली ठिकाने हाइफा और तबरैया जैसे घनी आबादी वाले शहरों में हैं. ऐसे सभी घर और सैन्य ठिकाने इस्लामिक प्रतिरोध के रॉकेट और वायु सेना के लिए सैन्य लक्ष्य हैं. इसलिए, हम यहां रहने वालों को अगली सूचना तक अपने जीवन को बचाने के लिए इन सैन्य स्थलों के पास इकट्ठा होने के खिलाफ चेतावनी देते हैं.”
One Comment