jabalpurLatest

जबलपुर में जघन्य वारदात दो बच्चों की हत्या, पिता पर हमला होते दिख भिड़ गए थे बदमाशों से

जबलपुर में जघन्य वारदात दो बच्चों की हत्या, पिता पर हमला होते दिख भिड़ गए थे बदमाशों से

जबलपुर से एक बड़ी वारदात की खबर है। यह घटना तिलवारा क्षेत्र के खुलरी देवरी की है यहां दो बच्चों की हत्या कर दी गई पिता को भी बुरी तरह पीटा गया। जानकारी के अनुसार टॉवल सिंह भूमिया पर क्षेत्र के ही बदमाश नीरज राय और आकाश पटेल ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जब वह घर से बाहर घूमने निकले थे।

पिता पर हमला होता देख, टॉवल सिंह का 10 वर्ष का बेटा प्रतीक और 11 साल का आसमान भूमिया उन्हें बचाने आए। आरोपियों ने टॉवल सिंह के दोनों बेटों को मारकर तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई और टॉवल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में टॉवल सिंह को मेडिकल अस्पताल लाया गया है।

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने बताया कि रात में दुकान जा रहा था तभी आरोपी नीरज और आकाश ने उस पर हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए जब उसके दोनों बेटे आए तो आरोपियों ने उन्हें भी मारकर तालाब में फेंक दिया।

पीड़ित टॉवल सिंह का कहना है कि आरोपी उसके गांव के ही रहने वाले हैं और उनसे उसका पुराना विवाद चल रहा था। पीड़ित की पत्नी पुष्पा बाई का कहना है कि आरोपी आए दिन उनके घर के सामने बंदूक लेकर धमकी देते थे। गांव के दबंग होने के कारण पुलिस उनका कुछ नहीं करती थी, यही वजह है कि दोनों आरोपियों ने उनके बेटों की हत्या कर दी।

Back to top button