दिल दहला देने वाला मामला: चोरी के आरोप में मासूम को रेल की पटरी से बांधकर पीटा। मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया स्टेशन के पास का है। पीड़ित की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के जौनिपुर निवासी रामानंद सिंह के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामले में नाबालिग बच्चे के पिता ने बताया कि बेवजह लोगों ने उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया और फिर उसे तालिबानी सजा दे दी।
बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में एक बच्चे के साथ हैवानों जैसा सलूक किया गया. बच्चे को चोरी के आरोप में पहले बेरहमी से पीटा गया फिर उसको रेल की पटरी से बांधकर मारने की कोशिश की गई. हालांकि समय पर पुलिस को जानकारी मिल गई जिससे नाबालिग बच्चे की जान बच पाई.
पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया स्टेशन के पास का है. पीड़ित की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के जौनिपुर निवासी रामानंद सिंह के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामले में नाबालिग बच्चे के पिता ने बताया कि बेवजह लोगों ने उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया और फिर उसे तालिबानी सजा दे दी. वहीं बलिया की डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चे की जान बचाई.
आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस
इस मामले में रोशन कुमार, जय राम सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी भी की जा रही है. इस मामले से ये तो साफ है कि अगर पुलिस समय पर ना पहुंचती तो शायद ये हैवान बच्चे की जान ले लेते. तस्वीर में भी साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे को बेरहमी से बांधा गया, डाराया गया और डंडे से भी मारा गया.
कानून को हाथ में ले लेते हैं लोग
लोग अब इतने उग्र हो गए हैं की कानून अपने हाथों में भी लेने से गुरेज नहीं करते. ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि लोगों में भय पैदा हो और वह इस तरह की सजा देने से परहेज करें. हालही में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेते हुए चोरी के आरोप में नाबालिगों के साथ हैवानगी की हदों को पार किया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.