तिलक महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरुकता संबंधित व्याख्यान का आयोजन

तिलक महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरुकता संबंधित व्याख्यान का आयोज
कटनी-प्रधानमन्त्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में ‘उमंंग उच्च शिक्षा एवं वेेलनेस, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान पर स्वास्थ्य जागरुकता संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम कशिश बत्रा (पोषण प्रशिक्षक) माधुरी शिवहरे (परामर्शदाता), एवं ज्योति श्रीवास्तव (योग प्रशिक्षक) के द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। श्रीमती कशिश बत्रा ने अपने व्याख्यान में पोषण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी । जिसमें उन्होंने पोषण किसे कहते हैं आहार कैसा होना चाहिए किस तरह का भोजन लेने से हमें सभी प्रकार के विटामिन कैल्शियम मिनरल्स प्राप्त होते हैं और हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं शरीर को निरोगी बना सकते हैं आदि विषयों पर जानकारी दी और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया।इसी क्रम में माधुरी शिवहरे (परामर्शदाता) द्वारा भी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी जानकारी दी गई, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी घर बैठे जानने के लिए ‘मनहित’ जैसे एप को डाउनलोड कराकर उसके महत्व को बताया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को टोल फ्री नम्बर 14425 और 14416 बताया और कहां कि किसी भी तरह की समस्या के बारे में फोन करके निशुल्क परामर्श लिया जा सकता है, जो चौबीसों घंटे सुविधा उपलब्ध रहता है और अंतिम चरण में ज्योति श्रीवास्तव जी ने भी योग के लाभ को बताते हुए कहती हैं कि योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को लाभ मिला और वे अपने स्वास्थ्य संबंधी बातों को जानने में सहयोगी रहा।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर जी.एम. मुस्तफा डाॅ. माधुरी गर्ग,प्रोफेसर वी. के. द्विवेदी, डाॅ. अतुल कुमार, डाॅ. सुचि सिंह, डाॅ. राजश्री शर्मा आदि प्राध्यापक गण के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डाॅ. माधुरी गर्ग द्वारा किया गया।