Breaking
10 Nov 2024, Sun

जबलपुर से एयरलिफ्ट कर भोपाल एम्स गए प्रधान आरक्षक की नहीं बची जान, उपचार दौरान मौत, एसपी सहित आला अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

...

कटनी। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पहले जबलपुर तथा वहां से गंभीर हालत में एयर लिफ्ट करके भोपाल एम्स ले जाए गए एसएफ बटालियन के प्रधान आरक्षक ललित राय की अंतत: भोपाल के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिसके बाद प्रधान आरक्षक की पार्थिव देह कटनी पुलिस लाइन पहुंची तो एसपी अभिजीत कुमार रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि कटनी पुलिस लाइन में पदस्थ सिल्लीगुड़ी निवासी एसएफ बटालियन के प्रधान आरक्षक ललित राय बीते दिनों पुलिस लाइन के समीप ही एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उन्हे पहले शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जबलपुर ले जाया गया। उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें डुमना विमानतल से पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया।

प्रधान आरक्षक ललित राय को भोपाल एम्स में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया लेकिन चिकित्कों के भरसक प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बची और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बीतीरात प्रधान आरक्षक की पार्थिव देह कटनी पुलिस लाइन पहुंची। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं सहकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम