katniLatestमध्यप्रदेश
झिंझरी हेलीपैड पर प्रदेश के राज्यपाल का जिला भाजपा संगठन द्वारा भव्य स्वागत

कटनी। प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का आज झिंझरी हेलीपैड पर आगमन हुआ, जहां भाजपा जिला संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल, श्री पीतांबर टोपनानी, श्री शशांक श्रीवास्तव एवं सांसद प्रतिनिधि श्री पदमेश गौतम सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
राज्यपाल श्री पटेल के आगमन को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी राज्यपाल से भेंट को लेकर उत्साह देखा गया। दो दिवसीय प्रवास पर राज्यपाल कटनी पहुंचे हैं।