कटनी। प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक बुद्धि विनायक भगवान श्री गणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का 17 सितम्बर मंगलवार को विशाल शोभायात्रा के साथ समापन होगा। शहर मेें स्थानीय सिविल लाईन गणेश चौक में विगत कई वर्षो से भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर विधि विधान से पूजन किया जाता हैं।
यहां प्रतिवर्ष मेला का आयोजन होता हैं भजन संकीर्तन के साथ सायं को गणेश चौक में भगवान के दर्शनो के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड रहती हैं।दूरस्थ ग्रामीण अंचलों एवं अन्य कस्बों से दुकानदारों द्वारा दुकानें लगायी जाती हैं ।
दस दिनों तक गणेश चौक में अपार उत्साह का माहौल बना रहा।इसके अलावा शेर चौक से लेकर आजाद चौक जालपा मढिया दुर्गा चौक खिरहनी सहित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को घर घर विराजमान किया गया हैं। गणेश चतुर्थी से दस दिनों तक समूचा शहर भगवान श्री गणेश की पूजन में तल्लीन रहा।
मोहनघाट मसुरहा घाट में बनेगे विसर्जन कुण्ड
नदियों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिये विगत दो वर्षो से प्रशासनिक आदेशों के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये नदी तट पर कुण्ड बनाये जाते हैं इस वर्ष भी मोहन घाट एवं मसुरहा घाट में विसर्जन कुण्ड बनाये जा रहे हैं।
जहां शहर में विराजी भगवान श्री गणेश की छोटी बडी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जायेगा। 17 सितम्बर मंगलवार को सुबह से ही भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला शुरू होगा।
एक ओर भगवान श्री गणेश की आराधना में लीन बच्चोंं में अपार उत्साह हैं वहीं विसर्जन को लेकर नदी घाटों तक जाने का इंतजाम अभी से किया जा रहा हैं।शहर में करीब आधा सैकडो पंडालों में बिराजी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कमानियागेट दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी जिसमें शहर के कई स्थानों पर बिराजी भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमाओं को शोभायात्रा में शामिल किया जायेगा।
निगम प्रशासन द्वारा विसर्जन घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
माधवनगर में करीब 50 गणेश पंडालों में विराजे बुद्धि विनायक गणेशोत्सव की धूम शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर एवं एनकेजे में कम नहीं है ।
माधवनगर में पोस्ट ऑफिस गली चावला चौक तांगा स्टैण्ड एडीएम लाईन बंगला लाईन ग्राम पंचायत चौराहा कैरिन लाईन पीडब्ल्यूडी कालोनी कुम्हार मोहल्ला सहित बाजार में गणेश प्रतिमाओं को दुगाडी नदी कुण्ड एवं निवार नदी कुण्ड में विसर्जित किये जायेगे।
पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाएं
गणेश पर्व को लेकर शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन निगम द्वारा चौक चौबंद व्यवस्थाएं की गयी हैं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा गणेशोत्सव पर शोभायात्रा में पुलिस अधिकारियों को सक्रियता के साथ ड्यूटी के निर्देश दिये गये हैं।
You must be logged in to post a comment.