Shivangi Verma पर भड़के Govind Namdev, बोले- मांफी मांगो वरना होगा लीगल एक्शन। दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडी की तरह के कई किरदार निभाए हैं. हाल ही में 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उनके अंतरंगी कैप्शन के कारण एक्टर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब गोविंद नामदेव (Govind Namdev) का गुस्सा फूंट गया है।
Shivangi Verma पर भड़के Govind Namdev, बोले- मांफी मांगो वरना होगा लीगल एक्शन
पोस्ट शेयर कर कहा सच ना मानें’
बता दें कि गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि – ‘पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में एक अफवाह फैल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि 31 साल की शिवांगी से 70 साल के गोविंद नामदेव को प्यार हो गया. ये पूरी तरह बकवास है, इसे बिल्कुल सच ना मानें. एक फिल्म है ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’, जिसमें मैंने गौरीशंकर का किरदार निभाया है, जिसमें शिवांगी वर्मा मेरी को-एक्ट्रेस हैं. शिवांगी ने इस फिल्म की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर, उसके कैप्शन में लिखा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और उन्होंने इसमें फिल्म और प्लॉट के बारे में कुछ नहीं बताया।

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने कैप्शन में लिखा- ‘मित्रो, कुछ भ्रांतियाँ फैल रही हैं मेरे चरित्र के बारे में. जो मुझे तो कष्ट दे ही रही हैं मेरे स्वजनों को भी व्यथित कर रही हैं. अब, जब तक मैं स्वयं उन पर जवाबी प्रहार नहीं करूँगा, जब तक अपना स्पष्टीकरण मैं स्वयं अपने शब्दों में नहीं दूँगा, ये भ्रांतियाँ जड़ की तरह जमी भी रहेंगी, जब-तब यूँही फैलती भी रहेंगी. सो, उपस्थित हूँ। मैं अपने स्वच्छ चरित्र की दृढ़ता के साथ…’
गोविंद नामदेव का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंद नामदेव (Govind Namdev) को आखिरी बार एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘रेड 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में वानी कपूर (Vaani Kapoor) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी अहम किरदार में नजर आए थे।